Update News & Notice

प्रवेश सम्बन्धी सूचना


आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को प्राचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न राजकीय महाविद्यालय बदायूं के प्रवेश समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 27 जुलाई दिन शनिवार को बी ए और बीएससी PCM का एडमिशन पूर्ण कर क्लोज कर दिया जाएगा।

प्रथम चरण की समस्त वरीयता सूची में आए हुए अभ्यर्थी जो किन्हीं कारण से प्रवेश से वंचित अर्थात रह गए अर्थात छूटे हुए तथा समस्त आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जो प्रवेश के इच्छुक हैं वह अपना नाम संबंधित समिति को दर्ज कराएंगे। साथ ही द्वितीय चरण में भी यदि कोई प्रवेश के लिए आवेदन आता है तो उन्हें भी शामिल करते हुए संयुक्त रूप से कल 27 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक समस्त मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों, टीसी चरित्र प्रमाणपत्र आदि के साथ समिति के समक्ष उपस्थित रहें। जिससे कि रिक्त सीटों के सापेक्ष वरीयता क्रम में उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके।

डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा
प्राचार्य

B.A. 4th MERIT LIST

NCC related news

B.A. 3rd MERIT LIST

द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का प्रवेश केवल 19 एवं 20 जुलाई को 10:30 Am से 2:30 pm तक निर्धारित पटल पर उपस्थित समिति के समक्ष काउंसलिंग के उपरान्त होगा। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों, टीसी, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि के साथ साक्षात्कार हेतु स्वयं उपस्थित होंगे।

प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का प्रवेश केवल 15 एवं 16 जुलाई को 10:30 Am से 2:30 pm तक निर्धारित पटल पर उपस्थित समिति के समक्ष काउंसलिंग के उपरान्त होगा। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों, टीसी, चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि के साथ साक्षात्कार हेतु स्वयं उपस्थित होंगे।

  • B.Com is Open to all

महाविद्यालय के इतिहास विषय के स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक परीक्षा 15/07/24 को प्रातः 10 बजे से महाविद्यालय परिसर में संपन्न होगी सभी छात्र-छात्राएं महाविद्यालय यूनिफॉर्म में इतिहास विषय के किसी एक टॉपिक पर पीपीटी (power point presentation) के साथ उपस्थित रहे अन्यथा की स्थिति में मौखिक परीक्षा में अनुपस्थित होने पर समस्त उत्तरदायित्व संबंधित छात्र-छात्रा का ही होगा

महाविद्यालय के इतिहास विषय के स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक की परीक्षा दिनांक 15 .7.24 को प्रातः 10:30 बजे से महाविद्यालय परिसर में ही संपन्न होगी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित होने पर समस्त उत्तरदायित्व संबंधित छात्र-छात्रा का होगा। किसी एक टॉपिक पर फाइल बना के अवश्य साथ लाए

महाविद्यालय के समाजशास्त्र स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनका मौखिक परीक्षा दिनांक 13 /7/2024 को प्रातः 10:00 बजे संपन्न होगी अतः सभी की उपस्थिति अनिवार्य है|

IGNOU NOTICE